सच्ची बातें
![]() |
सच्ची बातें |
एक शब्द है ( मोहब्बत )
इसे कर के देखो तुम
तड़प ना जाओ तो कहना...।
एक शब्द है ( मुकद्दर )
इससे लड़कर देखो तुम
हार ना जाओ तो कहना...।।
एक शब्द है ( वफा )
जमाने में नहीं मिलती कहीं
ढूंढ पाओ तो कहना...।
एक शब्द है ( आँसू )
दिल में छुपा कर रखो
तुम्हारी आँखों से ना निकल जाए तो कहना ।।
एक शब्द है ( जुदाई )
इसे सह कर तो देखो
तुम टूट कर बिखर ना जाओ तो कहना...।
🙏🏻🙏🏻💐💐❤️❤️