पति पत्नी जोक्स
![]() |
पति पत्नी जोक्स |
पति पत्नी जोक्स
एक सास अपनी बहु से बहुत ही परेशान थी क्यूंकि बह घर का कुछ भी काम नहीं करती थी ,
एक दिन सास ने अपने बेटे से साथ मिलकर सलाह करी कि -कल सुबह मैं घर में बर्तन साफ करुगी, और तुम मुझे टोकना कि लाओ माँ मैं साफ कर देता हूँ,
इस तरह उस चुड़ैल (बहु) को कुछ तो शर्म आएगी,
सुबह जैसे ही माँ बर्तन साफ करने लगी
लड़का- लाओ माँ मैं साफ कर देता हूँ
बहु - अरे इसमें झगड़ने की क्या बात है.
एक दिन माँ साफ कर लेगी एक दिन तुम कर लेना
🙄🙄😄😄😂