वर्ष 2019 से मैंने सीखा
• कभी भी किसी पर आँख बंद कर भरोसा मत करो ।
• उस इंसान से प्यार करना बेवकूफी है , जिसको आपकी परवाह ही न हो ।
• कभी किसी के सामने भीख मत मांगो की प्लीज , मुझे छोड़कर मत जाओ ।
• उस इंसान के सामने चुप ही रहो जो आपकी भावनाओं को नहीं समझता ।
• अकेले रहो , खुश रहो और जिंदगी के मजे लो ।
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻